Mcqs निर्मल वर्मा - जहाँ कोई वापसी नहीं Hindi Antra Class 12 NCERT

CLASS 12 HINDI ANTRA NCERT  निर्मल वर्मा - जहाँ कोई वापसी नहीं  MCQ QUESTION WITH ANSWER

1. जहां कोई वापसी नहीं पाठ की विदा कौन सी है?
यात्रा वृतांत
कहानी 
निबंध
नाटक

यात्रा वृतांत


2.जहां कोई वापसी नहीं पाठ की मूल संवेदना क्या है ?
वृक्षारोपण की समस्या
प्रदूषण की समस्या
विस्थापन की समस्या
भ्रष्टाचार की समस्या

विस्थापन की समस्या


3.लेखक निर्मल वर्मा किस संस्था की तरफ से सिंगरौली गए थे?
दिल्ली की लोकायन संस्था की तरफ से
दिल्ली की हमवतन संस्थान की संस्था की ओर से
वित्त मंत्रालय की ओर से
दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से

दिल्ली की लोकायन संस्था की तरफ से


4. भारत की सांस्कृतिक विरासत किस कारण जीवित है ?
अमझर गांव के कारण
राजनीति के कारण
सिंगरौली के कारण
मनुष्य और प्रकृति के रिश्तो के कारण

मनुष्य और प्रकृति के रिश्तो के कारण



5. लेखक निर्मल वर्मा के अनुसार स्वातंत्र्योत्तर भारत की ट्रेजड़ी क्या है ?
भ्रष्टाचार के कारण प्रशासन की लापरवाही 
औद्योगिकरण में प्रकृति मनुष्य और संस्कृति के संतुलन को ध्यान में ना रखना
गंदी राजनीति के कारण भ्रष्ट हुए नेता
ग्रामीण भारत में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना

औद्योगिकरण में प्रकृति मनुष्य और संस्कृति के संतुलन को ध्यान में ना रखना


6. लेखक ने जहां कोई वापसी नहीं इस पाठ में किस स्थान की समस्या को उजागर किया है ?
सिंगरौली क्षेत्र के अमझर गांव की
दिल्ली की
गुजरात की
मालवा क्षेत्र की

सिंगरौली क्षेत्र के अमझर गांव की


7. जहां कोई वापसी नहीं पाठ के लेखक का नाम बताइए ?
जयशंकर प्रसाद
जितेंद्र कुमार
निर्मल वर्मा
महादेवी वर्मा

निर्मल वर्मा


8. निम्नलिखित में से अमझर क्या है ?
आम के पेड़
गांव का नाम
लेखक के प्रोजेक्ट का नाम
आम आदमी की झाड़ियां

गांव का नाम


9. अमझर का क्या अर्थ है ?
आमो का झरना
नदी का नाम
सत्याग्रह का नाम
उपरोक्त में से कोई नहीं

आमो का झरना


10. नवागांव के गांव किस प्रोजेक्ट किस कारण उजाड़ दिए गए ?
सत्याग्रह प्रोजेक्ट
अमरोली प्रोजेक्ट
मालवा प्रोजेक्ट
गंगा नदी प्रोजेक्ट

अमरोली प्रोजेक्ट


11. पेड़ों की मूक सत्याग्रह का अनुभव लेखक को कहां हुआ ?
मालवा में
धनबाद में
सिंगरौली में
भाखड़ा में


12. अमझार गांव की आबादी कितनी थी ?
1 लाख
50 हजार
25 हजार
30 हजार

50 हजार


13. आधुनिक भारत के नए शरणार्थी किन को कहा गया है ?
विदेश से आने वाले लोगों को
विस्थापित लोगों को
मजदूरों को
उपरोक्त में से कोई नहीं

विस्थापित लोगों को


14. सिंगरौली में किस जाति के राजा शासन किया करते थे ?
खैरवार जाति के आदिवासी
खिलजी वंश के
महुआ जाति के
सेंगर जाति के

खैरवार जाति के आदिवासी


15. सिंगरौली क्षेत्र के जंगल में अधिकतर कौन से पेड़ होते थे ?
कत्था ,महुआ, बॉस ,सीशम
बबूल ,खजूर ,बॉस
बेर, महुआ, शीशम
शीशम,नीम ,बबूल

कत्था ,महुआ, बॉस ,सीशम


16. सिंगरौली नाम कैसे पड़ा ?
अरावली पर्वतमाला के कारण
श्रृंगावली पर्वतमाला के करण
श्रृंगार पर्वतमाला के कारण
सेदली पर्वतमाला के कारण

श्रृंगावली पर्वतमाला के करण


17. काला पानी किसे कहा जाता है जहां कोई वापसी नहीं पाठ के आधार पर बताओ ?
काले पानी वाले तालाब को
काले रंग के पानी को
सिंगरौली को
अमझर को

सिंगरौली को


18. आधुनिक औद्योगीकरण का प्रतिकूल प्रभाव क्या पड़ता है ? जहान कोई वापसी नहीं पाठ के आधार पर बताओ ।
मनुष्य के परिवेश और आवास नष्ट हो जाता है
मनुष्य का जीवन स्तर ऊपर उठता है
मनुष्य को खानपान एवं आवागमन की सुविधा अधिक मिलती है
प्रदूषण अधिक बढ़ जाता है

मनुष्य के परिवेश और आवास नष्ट हो जाता है


19.अमझर गांव अमर गांव में सूनापन क्यों हैं ?
अमरोली प्रोजेक्ट के कारण मनुष्य विस्थापित कर दिए गए अमरोली प्रोजेक्ट के कारण मनुष्य को वहीं रहने दिया गया बाढ़ आने के कारण हमसर गांव पानी में डूब गया
अमझर गांव में अकाल पड़ने लगा इसलिए

अमरोली प्रोजेक्ट के कारण मनुष्य विस्थापित कर दिए गए

20. सरकारी घोषणा को सुनकर गांव के वृक्ष क्यों सुखने लगे ?
इंसान के उजड़ जाने के दुख के कारण
सूखा पड़ने के कारण वृक्ष सूख गए
पेड़ों को खाद पानी नहीं मिला इसलिए सूख गए
पेड़ों में विभिन्न प्रकार के रोग लग गए

इंसान के उजड़ जाने के दुख के कारण






काव्य खंड

1. जयशंकर प्रसाद - (क) देवसेना का गीत (ख) कार्नेलिया का गीत

2. विष्णु खरे - (क) एक कम (ख) सत्य

3. रघुवीर सहाय - (क) वसंत आया (ख) तोड़ो

4. तुलसीदास (क) भारत राम का प्रेम (ख) पद

5. मलिक मुहम्मद जायसी जायसी - बारहमासा

6. विद्यापति - पद


गद्य खंड

1. रामचंद्र शुक्ल - प्रेमघन की छायास्मृति

2. पंडित चंद्रधर शर्मा गुलेरी - सुमिरिनी के मनके

3. फणीश्वर नाथ 'रेणु' - संवदिया

4. असगर वजाहत - शेर, पहचान, चार हाथ, साझा

5. निर्मल वर्मा - जहाँ कोई वापसी नहीं

6. ममता कालिया - दूसरा देवदास

 

Comments

Popular posts from this blog

MCQs of Class 11 physical education chapter 1 changing trends and career in physical education

MCQs Class 11 Hindi NCERT Antra Chapter 1 Idgah MCQs

MCQs of टोर्च बेचनेवाला Class 11 Hindi Antra Chapter- 3

MCQs सुधा अरोड़ा -ज्योतिबा फुले Hindi Antra class 11 NCERT

MCQs dopahar ka bhojan hindi Antra class 11

MCQs रांगेय राघव- गूंगे Class 11 Hindi Antra chapter 4 NCERT

MCQs Jayshankar Prasad devsena ka geet , karnelia ka geet of class 12 hindi Antra MCQs

CASE STUDIES OF BST CLASS 11 CH - 1 NATURE AND PURPOSE OF BUSINESS

MCQs Surdas (सूरदास) Class 11 Hindi Antra

संवदिया - फणीश्वर नाथ रेणु MCQ | Class12th Hindi Antra MCQ I गद्य खंड संवदिया

Recent Posts