Class 11 Hindi Antra Chapter 1 Idgah MCQ question with answers 1. हामिद की दादी का नाम था- सबीना अमीना सकीना रुबीना Correct answer अमीना 2. हामिद की दादी के अठन्नी बचाने की तुलना किससे की गई है? बूँद बूँद घड़ा भरने से उनके ईमान से सागर भरने से गुल्लक से Correct answer उनके ईमान से 3. पेड़ो में आम और लीचियाँ लगी हुई हैं। कभी-कभी कोई लड़का कंकड़ी उठाकर आम पर निशान लगाता है। इस वाक्य में किस प्रकार मनोविज्ञान है- समाज मनोविज्ञान बाल मनोविज्ञान स्त्री मनोविज्ञान इनमें से कोई नहीं Correct answer बाल मनोविज्ञान 4.जिन्नात को रूपये की क्या कमी? जिस खजाने में चाहें चले जाएँ। लोहे के दरवाजे तक उन्हें नहीं रोक सकते जनाब, आप हैं किस फेर में! हीरे-जवाहरात तक उनके पास रहते हैं। जिससे खुश हो गये, उसे टोकरों जवाहरात दे दिये। अभी यहीं बैठे हैं, पाँच मिनट में कलकत्ता पहुँच जाएँ- ये वाक्य किसने कहे? मोहसिन ने महमूद ने हामिद ने नूरा ने Correct answer मोहसिन ने 5.मेरे मामू एक थाने में कानिसटिबिल हैं। बीस रूपया महीना पाते हैं, लेकिन पचास...
Antaral ch - 1
ReplyDelete